
द अम्ब्रेला एकेडमी
‘द अम्ब्रेला एकेडमी’ की कहानी
छह एमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन पा चुकी यह सीरीज Netflix पर सबसे अधिक देखे जाने वाले टीवी शोज में से एक है। आइए अब बताते हैं कि कहानी में आगे क्या होता है। अजब हालात में पैदा हुए 43 बच्चों में सात को एक सनकी अरबपति सर रेजिनाल्ड हरग्रीव्स ने गोद लिया है। उन्होंने इन बच्चों से एक सुपरहीरो टीम बनाई है, जिसे नाम दिया है ‘द अम्ब्रेला एकेडमी।’ हरग्रीव्स ने इन बच्चों को कोई नाम देने की बजाय नंबर (1,2,3,4,5,6,7) दिया है। यानी नंबर ही उनका नाम है। हालांकि, सुपरपावर्स वाले इन बच्चों को उनकी रोबोट मां ग्रेस नाम देती है। वह इन्हें लूथर, डिएगो, एलीसन, क्लॉस, बेन और वान्या नाम से पुकारती है। हरग्रीव्स इन 7 में से छह बच्चों को अपराध से लड़ने के लिए काम पर लगाता है। जबकि वान्या को उसके भाई-बहनों से अलग रखता है। ऐसा इसलिए कि वह अपनी अनूठी शक्ति का प्रदर्शन नहीं करती है।
ये बच्चे जब बड़े होते हैं तो इनकी हरग्रीव्स से नहीं बनती है। वो सब उसे छोड़कर चले जाते हैं। फिर अचानक एक दिन हरग्रीव्स की मौत हो जाती है। सारे बच्चे जमा होते हैं, ताकि अपने पिता को आखिरी बार गुडबाय कह सके। लेकिन इनमें नंबर-5 नहीं पहुंचता। वह टाइम-ट्रेवल के कारण किसी टाइम जोन में फंस जाता है। नंबर-5 एक दिन बाद वहां पहुंचता है और अपने भाई-बहनों को बताता है की जल्द ही दुनिया खत्म होने वाली है। यानी Apocalypse आने वाला है। अब उन्हें ये पता लगाना है कि ये Apocalypse कब आएग और इसे कैसे रोकना है। सबसे दिलचस्प है कि उनके पास इस काम के लिए सिर्फ चार दिन बचे हैं।

द अम्ब्रेला एकेडमी
सीरीज के पहले सीजन का प्लॉट मौजूदा वक्त में है। लूथर का शरीर कुछ-कुछ बंदरों जैसा है, वह चार साल तक चांद पर रहा है। एलीसन एक पॉप्युलर ऐक्ट्रेस है। वान्या एक म्यूजिशियन है, जो वायलिन बजाती है। क्लाउस को ड्रग्स की लत है। बेन मर चुका है और अब एक भूत है, जो केवल क्लॉस के साथ बातचीत करता है। डिएगो में एक अनोखी शक्ति है, वह आने वाली मुसीबत को भांप लेता है।
दूसरे सीजन की कहानी में क्या है
पहले सीजन में कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं कि ‘द अम्ब्रेला एकेडमी’ के दूसरे सीजन की कहानी 1960 के दशक में शुरू होती है। डलास शहर में ये सभी सुपरहीरो भाई-बहनों एक-दूसरे से जुदा हो गए हैं। ये सभी 25 नवंबर 1963 को परमाणु प्रलय के कुछ मिनट पहले ही वहां पहुंचते हैं। आगे क्या होता है वह एक रोमांचक कहानी है। ‘द अम्ब्रेला एकेडमी’ के तीसरे सीजन की कहानी में वान्या की कहानी को आगे बढ़ाया गया है। कुछ नए चौंकाने वाले ट्विस्ट भी हैं।
‘द अम्ब्रेला अकेडमी’ को IMDb पर 10 में से 8 स्टार
कुल मिलाकर अगर आप सुपरहीरो सीरीज देखना चाहते हैं। कल्पनाओं और सुपरपावर्स की दुनिया में गोते लगाकर खुद को एंटरटेन करना चाहते हैं तो यह सीरीज आपका दिल जीत लेगी। ‘द अम्ब्रेला अकेडमी’ को IMDb पर 10 में से 8 स्टार मिले हैं। ऐसे में आप इसकी पॉप्युलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।
‘द अम्ब्रेला एकेडमी’ की कास्ट
सीरीज में इलियट पेज (वान्या हरग्रीव्स), टॉम हॉपर (लूथर), डेविड कास्टानेडा (डिएगो), एमी रावर-लैम्पमैन (एलिसन), रॉबर्ट शीहान (क्लाउस), एडन गैलाघर (फाइव), कैमरून ब्रिटन (हेजल), मैरी जे ब्लिज (चा-चा), जॉन मैगारो (लियोनार्डो पीबॉडी), एडम गोडली (फीनियस पोगो), कोलम फोर (रेजिनाल्ड हरग्रीव्स), जस्टिन एच (बेन), रितु आर्या (लीला), यूसुफ गेटवुड (रेमंड चेस्टनट), मारिन आयरलैंड (सिसी कूपर) और केट वाल्शो (द हैंडलर) प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
‘द अम्ब्रेला एकेडमी’ कहां और कैसे देखें
यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसे आप ओटीटी ऐप को सब्सक्राइब कर देख सकते हैं। यह हिंदी ऑडियो के साथ भी उपलब्ध है।
https://navbharattimes.indiatimes.com/web-series/latest/watch-the-umbrella-academy-web-series-in-hindi-story-cast-know-all-about-the-netflix-show/articleshow/92382756.cms