Author: Geetarjun GautamPublish Date: Tue, 21 Jun 2022 02:40 PM (IST)Updated Date: Tue, 21 Jun 2022 03:00 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ पूरे कांग्रेस पार्टी में आक्रोश का माहौल दिख रहा है। नेता, कार्यकर्ता दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान कांग्रेस नेता अलका लांबा भी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है..@LambaAlka के छलकते आंसू,सिसकना,दर्द,पीड़ा आज के माहौल के बारे बहुत कुछ कह रहे है। pic.twitter.com/3PsizODMsw
— INC TV (@INC_Television)
June 21, 2022
इस दौरान विरोध प्रदर्श करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है। मंगलवार को जब पुलिस उन्हें हिरासत में लेने पहुंची तो वह जमीन पर लेट गईं और जमकर विरोध किया। पुलिस उन्हें वहां से उठाने का प्रयास करती रही, लेकिन वो नहीं उठीं।
#मोदी_सरकार_की_पुलिस_हुई_बेलगाम।
आज कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक अलका लांबा जी के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट की व उन्हे घसीटा गया जिसके कारण वह बेहोश भी हो गईं ।#Shame_Shame_Delhi_police@LambaAlka @INCIndia pic.twitter.com/n8L11RcIX5
— Apoorv Sharma INC (@ApoorvsharmaINC)
June 21, 2022
अलका लांबा पुलिस और पत्रकारों के बीच घिरी हुई थीं। वह रोती हुई केंद्र सरकार पर बरस रही हैं। जब पुलिस ने उन्हें वहां हटाने की कोशिश की तो वह पुलिसकर्मियों से उलझती नजर आईं। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ भी केंद्र सरकार के खिलाफ भी हमला बोला।
उन्होंने कहा “हम सभी निहत्थे हैं। मैं खुद के लिए नहीं रो रही हूं, मैं देश के लिए रो रही हूं, जो कुछ देश में हो रहा है, मैं उसके लिए रो रही हैं, क्योंकि देश रो रहा है।”
मंगलवार को भी पूछताछ, चार बार हो चुकी है पूछताछ
राहुल गांधी से सोमवार को ईडी ने पूछताछ की थी। ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ सही दिशा में चल रही है। पांचवी बार सवाल-जवाब के लिए राहुल गांधी को 21 जून के लिए फिर से बुलाया गया है। पिछले हफ्ते सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पूछताछ के बाद इस हफ्ते सोमवार को भी पूछताछ की गई थी। उस दिन करीब 12 घंटे पूछताछ की गई थी। वहीं, इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी से भी ईडी 23 जून से पूछताछ करेगी।
Edited By: Geetarjun Gautam
https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-congress-leader-alka-lamba-laying-on-road-crying-protest-against-ed-questioning-to-rahul-gandhi-in-national-herald-case-22823155.html