रणबीर कपूर के लिए साल 2022 काफी खास है। इस साल अभिनेता की दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें एक ‘ब्रह्मास्त्र’ है, जिसके बारे में लंबे समय से चर्चा हो रही है। दूसरी फिल्म ‘शमशेरा’ है, जिसका टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में रणबीर और संजय दत्त के धांसू अवतार ने फैंस को खुश कर दिया। 15 सेकंड के इस टीजर में रणबीर और संजय दत्त की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। मजेदार बात ये है कि दोनों अपने रोल में एक दम परफेक्ट दिखे हैं। ‘शमशेरा’ के टीजर को देखने के बाद अब फैंस को ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की याद आ गई है। ‘शमशेरा’ के टीजर में कई ऐसे सीन्स हैं, जो ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में देखने को मिले थे। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
2) ‘केजीएफ 2’ और ‘शमशेरा’ के बीच सबसे बड़ी समानता संजय दत्त हैं। ‘शमशेरा’ में संजय दत्त की झलक ही ‘केजीएफ 2’ के अधीरा की याद दिला देती है। इस फिल्म में भी अभिनेता का किरदार काफी खौफनाक है। टीजर में संजय दत्त अपनी चोटी घूमाते हुए एंट्री करते हैं। उनका चिल्लाना और गुर्राना, दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है। ‘केजीएफ 2’ में भी अधीरा बने संजय दत्त ने शानदार काम किया था।
4) ‘शमशेरा’ का बैकग्राउंड और सिनेमेटोग्राफी ‘केजीएफ’ की याद दिला देता है। संजय दत्त के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी वजह है, जिसके चलते फैंस ने इस फिल्म की तुलना ‘केजीएफ’ से करनी शुरू कर दी है। कई लोगों का ये भी कहना है कि यह फिल्म फैंस के बीच रॉकी भाई के क्रेज को कम कर देगी।
5) ‘केजीएफ’ में रॉकी बेशक लोगों के लिए भाई होता है लेकिन वह फिल्म में गरीबों की मदद करता नजर आता है। वह लोगों को क्रूर शासन से बचाता है। ‘शमशेरा’ की कहानी का भी यही प्लॉट है। फिल्म में रणबीर कपूर डाकू बने हैं लेकिन वह भी गरीब लोगों के लिए खड़े होंगे।
कब रिलीज होगी ‘शमशेरा’
रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है, जिसे निर्देशक करण मल्होत्रा हैं और इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है और अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। ‘शमशेरा’ एक मेगा बजट फिल्म है और इससे अभिनेता सहित मेकर्स को भी काफी उम्मीदे हैं।
https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/shamshera-teaser-out-will-ranbir-kapoor-be-able-to-give-competition-to-yash-film-kgf-chapter-2