बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का इन दिनों सारा ध्यान अपनी अगली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ पर है, जिससे जुड़ी हर जानकारी अभिनेता सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। बीते दिनों ही अक्षय ने बताया था कि फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। ऐसे में खिलाड़ी कुमार के फैंस भी इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार करने लगे थे और अब फैंस का ये इंतजार भी खत्म हो गया है। फिल्म के मेकर्स ने ‘रक्षा बंधन’ का ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म भाई बहन को खूबसूरत रिश्ते पर है, जिसमें प्यार के साथ-साथ खूब सारी मस्ती भी होगी और इसकी झलक ही ट्रेलर में देखने को मिल रही है।
यहां देखें ट्रेलर
आमिर खान से होगी अक्षय की टक्कर
अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। कुछ समय पहले ही अभिनेता ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया था। वहीं, इसी दिन आमिर खान और करीना कपूर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आमिर खान की यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। उस समय इस फिल्म का सामना यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ से था। हालांकि, अब बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त से आमिर खान और अक्षय कुमार के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं।
फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के जरिए अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। दोनों पहली बार एक साथ फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में दिखाई दिए थे और तब दोनों को एक साथ फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं, अब दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी या नहीं? ये देखने वाली बात होगी।
https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/raksha-bandhan-trailer-out-akshay-kumar-and-bhumi-pednekar-film-will-release-on-11-august-2022