Poco F4 5G की भारत में कीमत:
इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। इसे नेबुला ग्रीन और नाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की सेल 27 जून को फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी। इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत फोन को 1,000 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा। वहीं, एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करने पर 3,000 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। इस फोन के साथ 2 साल की वारंटी दी जा रही है।
Poco F4 5G के फीचर्स:
फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह फोन MIUI 13 के साथ Android 12 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में 12 जीबी तक रैम दी गई है। साथ ही 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 870 SoC से लैस है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन 4500mAh की ली-पॉलीमर बैटरी के साथ आता है जिसे 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है।
https://navbharattimes.indiatimes.com/tech/gadgets-news/poco-f4-5g-launched-in-india-with-12gb-ram-and-67w-charging-support-check-price-and-specs/articleshow/92426576.cms