09:04 PM, 10-May-2022
गुजरात ने लखनऊ को हराया, प्लेऑफ में पहुंची
गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 63 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में राशिद खान ने सबसे अधिक चार विकेट झटके। इनके अलावा यश दयाल और साई किशोर ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए।
09:01 PM, 10-May-2022
स्टोइनिस और होल्डर एक ही ओवर में आउट
मार्कस स्टोइनिस 12वें ओवर में दो रन लेने के चक्कर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर होल्डर को राशिद ने अपनी फिरकी में फंसाया और एलबीडब्ल्यू आउट किया।
08:47 PM, 10-May-2022
बदोनी आठ रन बनाकर आउट
आयुष बदोनी भी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और साई किशोर की गेंद पर स्टंपिंग होकर पवेलियन लौटे। बदोनी ने आउट होने से पहले 11 गेंदों में आठ रन बनाए। 11 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 62/5, मार्कस स्टोइनिस (1*), दीपक हुड्डा (23*)
09:29 PM, 10-May-2022
क्रुणाल सस्ते में आउट
क्रुणाल पांड्या भी सस्ते में पवेलियन लौटे। राशिद खान के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर वह आगे बढ़कर खेलना चाहते थे, लेकिन विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा ने उन्हें स्टंप आउट कर पवेलियन भेज दिया। क्रुणाल ने आउट होने से पहले पांच गेंदों में पांच रन बनाए। आठ ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 47/4, आयुष बदोनी (1*), दीपक हुड्डा (17*)
09:19 PM, 10-May-2022
पहला पावरप्ले गुजरात के नाम
शुरू के छह ओवरों यानी पहले पावरप्ले में गुजरात के गेंदबाज पूरी तरह से लखनऊ के बल्लेबाजों पर हावी रहे। इस दौरान गुजरात ने तीन विकेट झटके जबकि लखनऊ की टीम ने 37 रन बनाए। छह ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 37/3, क्रुणाल पांड्या (4*), दीपक हुड्डा (9*)
09:11 PM, 10-May-2022
केएल राहुल आठ रन बनाकर आउट
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें मोहम्मद शमी ने अपने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। राहुल ने आउट होने से पहले 16 गेंदों पर आठ रन बनाए। पांच ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 24/2, करण शर्मा (0*), दीपक हुड्डा (4*)
09:06 PM, 10-May-2022
डिकॉक 11 रन बनाकर आउट
यश दयाल ने अपने पहले ही ओवर में लखनऊ को बड़ा झटका दिया। उन्होंने दूसरी गेंद पर छक्का खाने के बाद अगली ही गेंद पर किंटन डिकॉक को साई किशोर के हाथों कैच कराया। डिकॉक ने आउट होने से पहले 10 गेंदों पर 11 रन बनाए। चार ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 23/1, केएल राहुल (8*), दीपक हुड्डा (4*)
08:47 PM, 10-May-2022
लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू
लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने पारी की शुरुआत की है जबकि गुजरात ने मोहम्मद शमी को नई गेंद थमाई है।
09:14 PM, 10-May-2022
गुजरात ने लखनऊ को दिया 145 रन का लक्ष्य
Innings Break!
Disciplined bowling from #LSG restricts #GujaratTitans to a total of 144/4.
Scorecard – #LSGvGT #TATAIPL pic.twitter.com/Sbc5laaSnf
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2022
09:02 PM, 10-May-2022
मोहसिन की किफायती गेंदबाजी
मोहसिन खान का एक और किफायती ओवर। उन्होंने अपने चौथे और 18वें ओवर में महज पांच रन दिए। मोहसिन ने चार ओवर के कोटे में 18 रन देकर एक विकेट भी लिया। 18 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर: 122/4, शुभमन गिल (61*), राहुल तेवतिया (5*)
08:54 PM, 10-May-2022
गिल का अर्धशतक पूरा
An all important FIFTY by @ShubmanGill 👏👏
Live – #LSGvGT #TATAIPL pic.twitter.com/NE2wojibUl
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2022
08:51 PM, 10-May-2022
मिलर 26 रन बनाकर आउट
जेसन होल्डर ने मैच की अपनी पहली सफलता हासिल कर ली है। होल्डर ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मिलर को बदोनी के हाथों कैच कराया। मिलर ने आउट होने से पहले 24 गेंदों में 26 रन बनाए। 16 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर: 103/4, शुभमन गिल (49*), राहुल तेवतिया (0*)
08:49 PM, 10-May-2022
गिल-मिलर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
शुभमन गिल और डेविड मिलर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए अहम साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर 50 रन से अधिक की साझेदारी की और टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। गुजरात के 100 रन भी पूरे हो गए।
A much needed 50-run partnership comes up between David Miller and Shubman Gill.
Live – #LSGvGT #TATAIPL pic.twitter.com/wyBgPyLyT7
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2022
07:58 PM, 10-May-2022
क्रुणाल पंड्या के चार ओवर पूरे
क्रुणाल पंड्या ने शानदार और किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर पूरे कर लिए हैं। उन्हें आज खाली हाथ रहना पड़ा लेकिन उन्होंने चार ओवर में छह की इकोनॉमी के साथ 24 रन दिए। 13 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर: 82/3, डेविड मिलर (11*), शुभमन गिल (44*)
08:18 PM, 10-May-2022
आवेश को दूसरी सफलता, हार्दिक आउट
आवेश खान ने अपने दूसरे ओवर में दूसरी सफलता हासिल कर ली है। आवेश ने ओवर की पहली ही गेंद पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया। हार्दिक ने आउट होने से पहले 13 गेंदों में 11 रन बनाए। 10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर: 59/3, डेविड मिलर (2*), शुभमन गिल (30*)
https://www.amarujala.com/live/cricket/cricket-news/lsg-vs-gt-ipl-2022-live-cricket-score-lucknow-vs-gujarat-match-57-pune-news-updates-in-hindi