Jonny Bairstow Half Century: IPL 2022 के 60वें मैच में इस समय रॉयल चैंलेजर बैंगलोर और पंजाब किंग्स का आमना-सामना हो रहा है. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. इस पारी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
बेयरस्टो ने बनाया ये रिकॉर्ड
आरसीबी टीम के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. बेयरस्टो ने 29 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 7 लंबे छक्के लगाए. बेयरस्टो को शाहबाज अहमद ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया, लेकिन इस पारी के दम पर बेयरस्टो ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बेयरस्टो ने 21 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाई.
मेगा ऑक्शन में खुली थी किस्मत
Advertising
Advertising
जॉनी बेयरस्टो को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. बेयरस्टो के पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें. जॉनी बेयरस्टो ने अब तक 37 आईपीएल मैचों में 37.58 की औसत से 1240 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे.
पंजाब किंग्स ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
पंजाब किंग्स ने आरसीबी टीम को जीतने के लिए 210 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर दिया. पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पारियां खेली. लियाम लिविंगस्टोन ने मैच में तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 42 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए, जिसकी वजह से पंजाब किंग्स बड़ा स्कोर खड़ा पाई. बैंगलोर की तरफ हर्षल पटेल ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
https://zeenews.india.com/hindi/sports/ipl/jonny-bairstow-hit-his-fastest-ipl-half-century-rcb-vs-pbks-ipl-2022-punjab-kings-mayank-agarwal/1183847/amp