अधिक पढ़ें
JAC 12th Result 2022 LIVE: झारखंड अकादमिक काउंसिल रांची (JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL RANCHI) JAC बोर्ड की 12वीं का साइंस का परिणाम आज jac.jharkhand.gov.in, www.jac.nic.in या www.jacresults.com पर जारी करेगा. JAC 12th Result 2021 में साइंस में 86.89 फीसदी, कॉमर्स में 90.33 फीसदी पास हुए थे. पिछले साल 12वीं का रिजल्ट में 11वीं वार्षिक परीक्षा को 80 फीसदी वेटेज और 12वीं प्रैक्टिकल को 20 फीसदी वेटेज देकर तैयार किया गया था. कोरोना के कारण 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है. आंतरिक मूल्यांक के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया है. मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई थी.
https://hindi.news18.com/news/education/jac-12th-result-2022-live-updates-check-jacresults-com-intermediate-science-result-online-here-4334001.html