UP Election Result: BJP की जीत के बाद रिपेयर होकर ऑफिस पहुंचा बुलडोजर, समर्थकों ने ये कहा
मुस्लिमों के केंद्र देवबंद से बीजेपी जीती…
सहारनपुर की देवबंद सीट मुस्लिम बहुल हैं। वहां मुस्लिमों के दुनियाभर में मशहूर दारुल उलूम हैं। इस सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने जीत दर्ज की हैं। मौजूदा विधायक बृजेंद्र सिंह चुनाव जीत गए हैं। दरअसल, देवबंद सीट से बीजेपी की जीच मायने रखती हैं। तीन तलाक कानून लाने के बाद से इस सीट पर बीजेपी मजबूत हुई हैं। 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में काफी मुस्लिम महिलाओं ने बीजेपी के पक्ष में वोट करने का दावा किया था। 2022 में भी काफी मुस्लिम बीजेपी के साथ खड़े दिखे थे। ऐसे में इस सीट को जीतने से मुस्लिमों में बीजेपी की स्वीकार्यता मानी जा रही हैं।
Prayagraj Election Result: प्रयागराज से नंद गोपाल नंदी ने जीता चुनाव, जीत के बाद पहला इंटरव्यू देखिए

अब्दुल्ला आजम और आजम खां
https://navbharattimes.indiatimes.com/elections/assembly-elections/uttar-pradesh/news/bjp-could-not-break-azam-khans-political-stronghold-bjp-won-in-deoband/articleshow/90131586.cms